भारत में लिव इन
रिलेशनशिप वाले रिश्ते अब नर्इ बात नहीं रहे। न ही इनकी खबरें अब चौंकाती हैं। लेकिन
ऐसे रिश्ते में रह रही महिला के क्या अधिकार होते हैं और इस रिश्ते की संवैधानिक
वैधता क्या है- जैसे मुद़दों पर हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसला सुझाया। इसी तरह आजकल अनवांटेड
कॉल की भी भरमार हो गई है। ट्राई ने एसी कॉल करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए
हैं।
------------------------------------------------------
(साभार- अमर उजाला- 29-30 नवंबर, 2013)
No comments:
Post a Comment