आज दुनिया के एक कोने से दूसरे कोने में बात करना बेहद आसान हो गया है। जीमेल से चैट कर लिया या फिर फेसबुक से बतिया लिए। फेसबुक ने न जाने कितने परिवारों को उसी तरह मिलाया है जैसे हमारी हिंदी फिल्मों में कुंभ के बिछड़े भाई मिलते हैं। पर बात इससे भी निकल चुकी है। अब तो हम वीडियो चैट भी कर लेते हैं। इसकी सबसे पॉपुलर साइट है स्काइप की। स्काइप की चर्चा इसलिए कि अब यह दस साल का हो गया। पिछले गुरुवार को इसने अपना दसवां जन्मदिन मनाया।
[ स्काइप एक ऐसा सॉफ्टवेयर ऐप्लिकेशन है जो प्रयोक्ताओं को इंटरनेट पर वॉइस कॉल करने की अनुमति प्रदान करता है। इस सेवा के अंतर्गत अन्य प्रयोक्ताओं को किए गए कॉल और कुछ-कुछ देशों में निःशुल्क नंबरों पर किए गए कॉल, निःशुल्क होते हैं जबकि अन्य लैंडलाइनों और मोबाइल फोनों पर एक शुल्क के एवज में कॉल किया जा सकता है। अतिरिक्त विशेषताओं या सुविधाओं में त्वरित संदेशन, फ़ाइल स्थानांतरण और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग शामिल हैं।] ... (साभार विकीपीडिया)
No comments:
Post a Comment