Monday, August 12, 2013

जीमेल ने फालतू की ईमेल से निपटने का दिया टूल

 इस मंच की शुरुआत टेक्‍नोलॉजी की दुनिया से कर रहा हूं।


जब भी हम अपना ईमेल चेक करते हैं तो उसका इनबॉक्स प्रमोशनल ईमेल के साथ ही तमाम ऐसी ईमेल से भरा होता है जो वास्तरव में हमारे काम की नहीं होंतीं। इसके अलावा हमारे फेसबुक अकाउंट के साथ ही अन्य सोशल वेबसाइट्स के अपडेट के अलावा बैंकों की ओर से भेजे गए डॉक्युमेंट्स भी होते हैं। ऐसे में एक तो इनबॉक्स भरा-भरा दिखता है साथ ही जरूरी व गैरजरूरी ईमेल्स डिलीट करने में भी समय लगता है। जीमेल ने अपने यूजर्स को इन समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए इनबॉक्स को नए कलेवर में पेश किया है। उसने इसमें कस्टमाइज्ड टैब्स नामक फीचर की सुविधा प्रदान की है। ये टैब्स सारी ईमेल्स को उनके नेचर के अनुसार खुद छंटनी कर देती हैं। जीमेल ने कुल पांच तरह की टैब्स जोड़ी हैं- प्राइमरी, सोशल, प्रमोशनल, अपडेट़स और फोरम। यूजर इनकी सेटिंग खुद कर सकता है। यह यूजर की पसंद पर है कि वह कौन-सी टैब रखना चाहता है और कौन सी नहीं। प्राइमरी टैब्स में यूजर का पर्सनल डाटा, जैसे कि उसकी चैटिंग या मैसेज वगैरह शो होते हैं। इसी तरह सोशल टैब्स में सोशल, मीडिया शेअरिंग वेबसाइट्स और ऑनलाइन डेटिंग सर्विसेस की ईमेल दिखाई देंगी तो प्रमोशनल टैब्स डील्स, ऑफर और मार्केटिंग वाली मेल्स को अलग कर देती है। अपडेटस टैब्स में यूजर के स्टे‍टमेंट और बिल खुद चले जाते हैं तो फोरम टैब्स गूगल प्लस जैसी ऑनलाइन कम्युनिटीज की मेल को अलग कर देता है। यहां पर मेल पढ़ना तो आसान होत ही है गैर जरूरी मेल को डिलीट करने में समय भी कम लगता है।
ऐसे जोड़ सकते हैं यह फीचर
कई बार जीमेल खोलने पर यह फीचर इनेबल करने के लिए एक मैसेज खुद शो हो जाता है। अगर ऐसा नहीं होता तो जीमेल के होमपेज पर दाई ओर दिखने वाले सेटिंग आइकन में जाकर कॉन्फिगुर इनबॉक्स आइकन पर क्लिक करना होता है। ऐसा करते ही सामने 'सेलेक्टस टु टैब इनेबल' की विंडो खुल जाती है। यहां आप इन टैब्स पर क्लिक करके इन्हें एक्टीवेट कर सकते हैं। एक बार इनेबल कीजिए और फिर देखिए कि इनबॉक्स चेक करना कितना सूदिंग हो जाता है।

प्रतिक्रियां की अपेक्षा है।

No comments:

Post a Comment