Saturday, August 31, 2013

दस साल का हुआ स्‍काइप

आज दुनिया के एक कोने से दूसरे कोने में बात करना  बेहद आसान हो गया है। जीमेल से चैट कर लिया या फिर फेसबुक से बतिया लिए। फेसबुक ने न जाने कितने परिवारों को उसी तरह मिलाया है जैसे हमारी हिंदी फिल्‍मों में कुंभ  के बिछड़े भाई मिलते हैं। पर बात इससे भी निकल चुकी है। अब तो हम वीडियो चैट भी कर लेते हैं। इसकी सबसे पॉपुलर साइट है स्‍काइप की। स्‍काइप की चर्चा इसलिए कि अब यह दस साल का हो गया। पिछले गुरुवार को इसने अपना दसवां जन्‍मदिन मनाया। 

[ स्‍काइप एक ऐसा सॉफ्टवेयर ऐप्लिकेशन है जो प्रयोक्ताओं को इंटरनेट पर वॉइस कॉल करने की अनुमति प्रदान करता है। इस सेवा के अंतर्गत अन्य प्रयोक्ताओं को किए गए कॉल और कुछ-कुछ देशों में निःशुल्क नंबरों पर किए गए कॉल, निःशुल्क होते हैं जबकि अन्य लैंडलाइनों और मोबाइल फोनों पर एक शुल्क के एवज में कॉल किया जा सकता है। अतिरिक्त विशेषताओं या सुविधाओं में त्वरित संदेशन, फ़ाइल स्थानांतरण और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग शामिल हैं।] ... (साभार विकीपीडिया)

Friday, August 30, 2013

गैस सिलेंडर की एक्‍सपायरी डेट


क्‍या आप जानते हैं कि गैस सिलेंडर की एक्‍सपायरी डेट होती है।
 आइए जानते हैं इसके बारे में..... 

On one of three side stems of the cylinder, the expiry date is coded alpha numerically as follows A or B or C or D and some two digit number following this e.g. D06. 
The alphabets stand for quarters - 1. A for March (First Qtr) 2. B for June (Second Qtr) 3. C for Sept (Third Qtr) 4. D for December (Fourth Qtr). 
The digits stand for the year till it is valid. Hence D06 would mean December qtr of 2006. Please Return Back the Cylinder that you get with a Expiry Date, they are prone to Leak and other Hazardous accidents ...

Monday, August 12, 2013

आधार कार्ड

आधार कार्ड की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। कुछ जानकारी इसके बारे में शेअर कर रहा हूं।


(साभार uidai.gov.in/)

जीमेल ने फालतू की ईमेल से निपटने का दिया टूल

 इस मंच की शुरुआत टेक्‍नोलॉजी की दुनिया से कर रहा हूं।


जब भी हम अपना ईमेल चेक करते हैं तो उसका इनबॉक्स प्रमोशनल ईमेल के साथ ही तमाम ऐसी ईमेल से भरा होता है जो वास्तरव में हमारे काम की नहीं होंतीं। इसके अलावा हमारे फेसबुक अकाउंट के साथ ही अन्य सोशल वेबसाइट्स के अपडेट के अलावा बैंकों की ओर से भेजे गए डॉक्युमेंट्स भी होते हैं। ऐसे में एक तो इनबॉक्स भरा-भरा दिखता है साथ ही जरूरी व गैरजरूरी ईमेल्स डिलीट करने में भी समय लगता है। जीमेल ने अपने यूजर्स को इन समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए इनबॉक्स को नए कलेवर में पेश किया है। उसने इसमें कस्टमाइज्ड टैब्स नामक फीचर की सुविधा प्रदान की है। ये टैब्स सारी ईमेल्स को उनके नेचर के अनुसार खुद छंटनी कर देती हैं। जीमेल ने कुल पांच तरह की टैब्स जोड़ी हैं- प्राइमरी, सोशल, प्रमोशनल, अपडेट़स और फोरम। यूजर इनकी सेटिंग खुद कर सकता है। यह यूजर की पसंद पर है कि वह कौन-सी टैब रखना चाहता है और कौन सी नहीं। प्राइमरी टैब्स में यूजर का पर्सनल डाटा, जैसे कि उसकी चैटिंग या मैसेज वगैरह शो होते हैं। इसी तरह सोशल टैब्स में सोशल, मीडिया शेअरिंग वेबसाइट्स और ऑनलाइन डेटिंग सर्विसेस की ईमेल दिखाई देंगी तो प्रमोशनल टैब्स डील्स, ऑफर और मार्केटिंग वाली मेल्स को अलग कर देती है। अपडेटस टैब्स में यूजर के स्टे‍टमेंट और बिल खुद चले जाते हैं तो फोरम टैब्स गूगल प्लस जैसी ऑनलाइन कम्युनिटीज की मेल को अलग कर देता है। यहां पर मेल पढ़ना तो आसान होत ही है गैर जरूरी मेल को डिलीट करने में समय भी कम लगता है।
ऐसे जोड़ सकते हैं यह फीचर
कई बार जीमेल खोलने पर यह फीचर इनेबल करने के लिए एक मैसेज खुद शो हो जाता है। अगर ऐसा नहीं होता तो जीमेल के होमपेज पर दाई ओर दिखने वाले सेटिंग आइकन में जाकर कॉन्फिगुर इनबॉक्स आइकन पर क्लिक करना होता है। ऐसा करते ही सामने 'सेलेक्टस टु टैब इनेबल' की विंडो खुल जाती है। यहां आप इन टैब्स पर क्लिक करके इन्हें एक्टीवेट कर सकते हैं। एक बार इनेबल कीजिए और फिर देखिए कि इनबॉक्स चेक करना कितना सूदिंग हो जाता है।

प्रतिक्रियां की अपेक्षा है।