गूगल इंडिया ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों के तहत महिलाओं के लिए एक वेबसाइट लांच की है। हाल ही में हेल्पिंग वूमेन गेट ऑनलाइन (www.hwgo.com) नाम से लांच किए गए इनीशिएटिव के जरिए महिलाएं कंप्यूटर के बेसिक्स से लेकर इंटरनेट सर्फिंग तक सीख सकती हैं। गूगल ने यहां सबकुछ वीडियो और पीडएफ फाइल्स के जरिए समझाया है। दरअसल गूगल का मकसद इंटरनेट-कंप्यूटर की मदद से खास तौर पर उन माताओं के जीवन में बदलाव लाना है जो शादी के बाद केवल घर की दहलीज तक सीमित रह जाती हैं। यहां उसने ऐसी भारतीय महिलाओं की सक्सेस स्टोरी भी पोस्ट की हैं जिन्होंने इंटरनेट के जरिए न केवल सामाजिक पहचान बनाई बल्कि धन भी अर्जित किया। इस वेबसाइट पर महिलाएं बड़ी आसानी से चैट करना, ईमेल करना, ऑनलाइन वीडियो बनाना और देखना सीख सकती हैं। खास बात यह कि यहां इंग्लिश के साथ ही हिंदी में भी जानकारी दी गर्इ है। यह भी बताया गया है गूगल पर अपनी भाषा में सर्च कैसे किया जा सकता है। वेबसाइट के टिप्स लिंक के तहत चाइल्ड केयर, कुकरी एंड रेसिपी, फाइनेंशियल, हेल्थ, मैटर्निटी, रिलेशनशिप, स्टाइल एंड ब्यूटी जैसे रोजमर्रा के जरूरी विषयों से जुड़ी तमाम जानकारी मुहैया कराई गई है। यहां तक कि बच्चे के लंच बॉक्स के लिए रोज-रोज की माथापच्ची से निपटने और होमवर्क कराने के तरीके भी बताए गए हैं। गूगल ने यहां उन छोटे शहरों और मध्यवर्ग की महिलाओं को आइकन के तौर पर पेश किया है जिन्होंने इंटरनेट की मदद से अलग-अलग क्षेत्रों में एक नया आकाश छुआ। इनकी कहानी-इन्हीं के जुबानी की तर्ज पर इन महिलाओं के वीडियो भी यहां देखे जा सकते हैं। यही नहीं, बाकायदा एक हेल्पलाइन नंबर 18004199977 भी मुहैया कराया है। इस पर कॉल करके इंटरनेट से जुड़ी कोई भी जानकारी इंग्लिश-हिंदी दोनों में ली जा सकती है।
No comments:
Post a Comment