Sunday, August 3, 2014

प्रथम विश्व युद्ध में प्रेम का पत्र

वर्ष 2014 प्रथम विश्व युद्ध का शताब्दी वर्ष है। यह युद्ध 28 जुलाई 1914 से  11 नवंबर 1918 तक चला था। दुनिया को विनाश की ओर झोंकने की पहली सीढ़ी के रूप में इस युद्ध ने न भूलने वाली कड़वी यादें दीं। इस दौरान कई घटनाएं ऐसी भी सामने आईं जो रूमानी एहसासा कराती हैं। उस दौर में एक युवा सैनिक ने अपनी प्रेयसी को एक प्रेम पत्र लिखा था। यह पत्र बताता है कि प्रेम की अनुभूति जंग के मैदान में जाने वाले को भी पुलकित कर देती है।


भारी पड़ेगा दूसरे बैंक के एटीएम से पैसा निकालना

अब बैंक शहरी इलाकों में रहने वालों के लिए एटीएम सेवा महंगी करने जा रहे हैं। अभी तक दूसरे बैंक के एटीएम से प्रति माह पांच पर तक पैसे निकालने की सुविधा है। इसके बाद पैसे निकालने पर हर निकासी 20 रुपये तक का शुल्क देना पड़ता है। लेकिन अब रिजर्व बैंक शहरी इलाके में दूसरे बैंक के एटीएम से केवल दो मुफ्त निकासी की सुविधा देने पर विचार कर रहा है। यानी एक और तरीके से जेब पर निशाना साधा जा रहा है। हालांकि ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों के लिए ऐसा करने का अभ्‍ाी कोई विचार नहीं है।